Mitchell Starc Hat-trick: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की पहली हैट्रिक का श्रेय दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को जाता है। सबसे दिलचस्प यह है कि स्टार्क ने यह हैट्रिक उसी टीम के खिलाफ ली, जिसके साथ उन्होंने पिछले सीजन खेलते हुए चैंपियन बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पारी के आखिरी ओवर में स्टार्क ने तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर विकेट लेकर आईपीएल में दो साल बाद इस उपलब्धि को हासिल किया। इस शानदार पल के बाद आईपीएल में आखिरी हैट्रिक का रिकॉर्ड राशिद खान के नाम था, जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की ।
केकेआर के खिलाफ लगातार तीसरी हैट्रिक
आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक 3 हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज अमित मिश्रा हैं, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्हें सर्वाधिक सफलता मिली है। मिश्रा के नाम पर आईपीएल में अब तक 5 हैट्रिक हैं और ये सभी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ही आई हैं।
युजवेंद्र चहल, राशिद खान और अब मिचेल स्टार्क ने भी आईपीएल में लगातार 3 विकेट चटकाकर इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया। 29 अप्रैल 2025 को अरुण जेटली स्टेडियम में मिचेल स्टार्क ने अपनी पुरानी टीम को गंभीर चोट दी और कोलकाता के खिलाफ लगातार 3 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।
4 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट
मिचेल स्टार्क का ओवर केकेआर के खिलाफ तबाही का गवाह बना, जब उन्होंने ओवर की शुरुआत छक्के के साथ देखी। इसके बाद आंद्रे रसेल ने एक रन लेकर स्ट्राइक बदल दी, लेकिन इसके बाद स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। सबसे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोवमन पॉवेल को ओवर की तीसरी गेंद पर आउट किया।
चौथी गेंद पर अनुकूल रॉय को चलता किया और 5वीं गेंद पर हर्षित राणा को पवेलियन भेजकर अपनी हैट्रिक पूरी की। स्टार्क ने 4 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट चटकाए और आईपीएल 2025 के सीजन में अपने 10 मैचों में 14 विकेट हासिल कर पर्पल कैप की रेस में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।