Dead Body Found in Suitcase in Bengaluru: बेंगलुरु: आज बुधवार को बेंगलुरु के बाहरी इलाके अनेकल में स्थित चंदापुरा में रेलवे ट्रैक के पास एक सूटकेस के अंदर एक लड़की का शव मिला है। मृतका की उम्र लगभग 15 साल बताई जा रही है। यह सूटकेश रेलवे ट्रेक पर पड़ा हुआ था। जब राहगीरों की नजर इस पर पड़ीं तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और रेलवे के आला अफसरों को दी।
बहरहाल सूर्यनगर पुलिस स्टेशन अधिकारियों ने सूटकेश और लाश को बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह सामने आ सकेगी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है।