अस्पताल में मंत्री जी के बेटे का भौकाल, न पद न जिम्मेदारी, फिर भी रौब दिखाता रहा, वीडियो वायरल होते ही गरमाया मामला

अस्पताल में मंत्री जी के बेटे का भौकाल, न पद न जिम्मेदारी, फिर भी रौब दिखाता रहा, वीडियो वायरल होते ही गरमाया मामला

रांचीः आम जनता अपने अमूल्य वोट किसी एक शख्स तो सांसद, विधायक या फिर अन्य जनप्रतिनिधि बनाती है, लेकिन असली मौज तो उनके परिवार वाले काटते हैं। समय-समय पर सोशल मीडिया में आती नेताओं के परिवार वालों की तस्वीरें इस बात को और अधिक प्रबल करती है। अब ऐशा ही एक मामला झारखंड से सामने आया है। यहां के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी ने अचानक अस्पताल पहुंचकर इंस्पेक्शन कर डाला। उसने लोगों से पूछा- किसी को कोई तकलीफ हो, तो बताइए। सोशल मीडिया पर इस पूरे माजरे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी ने अपने इंस्टाग्राम पर डाला था। इसमें वह अपने दोस्तों के साथ अस्पताल के कमरों में घूमते दिख रहे हैं और मरीजों से पूछते हैं, “कोई तकलीफ है आपको? अगर है तो बताइए।” वीडियो में एक दोस्त कहता है, “कोई तकलीफ हो तो बताइए, मंत्री जी के बड़े बेटे आए हुए हैं।” फिर वह युवक पास में खड़े एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए कहता है कि किसी को जो भी दिक्कत है, सर को डिटेल दे दीजिएगा।।। तकलीफ डिटेल में बताइए, डायरेक्टली बात करेंगे।’ फिर एक निजी अस्पताल में निरीक्षण के दौरान किसी मरीज के बिल को देखकर मंत्री का बेटा कहता है, ‘ये चार्जेज तो इनवैलिड हैं।’

विपक्ष ने उठाए सवाल
भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि- “क्या अब स्वास्थ्य मंत्री के बच्चे अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे? क्या वित्त मंत्री के बच्चे सरकारी फाइलें देखने लगेंगे? क्या गृह मंत्री के बच्चे थाने में एफआईआर दर्ज करने जाएंगे?” उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री ने बेटे को डांटने के बजाय उसका बचाव किया, जिससे साफ है कि बेटे ने मंत्री की मर्जी से ही यह किया। “लगता है कांग्रेस नेता इरफान अंसारी राहुल गांधी के नक्शे कदम पर चल रहे हैं और शुरू से ही पूरे परिवार को राजनीति में लाना चाहते हैं।”


Related Articles