MI VS GT Playing XI: आईपीएल 2025 के 56वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है। दोनों ही टीमों ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ की दौड़ में प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। दोनों के खाते में 14-14 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण मुंबई तीसरे स्थान पर है जबकि गुजरात चौथे स्थान पर है। इस अहम मुकाबले से पहले हम आपको बताएंगे कि गुजरात के खिलाफ मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है…
मिचेल सैंटनर की वापसी की उम्मीद
मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर यह है कि टीम का कोई भी खिलाड़ी फिलहाल चोटिल नहीं है। कोच महेला जयवर्धने ने बताया कि पिछले कुछ मैचों से बाहर चल रहे मिशेल सेंटनर अब चयन के लिए उपलब्ध हैं।
गुजरात के खिलाफ मैच से एक दिन पहले सेंटनर ने नेट्स में गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फैसला मैच के दिन लिया जाएगा। पिछले मैचों के मुकाबले इस मैच में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है, हालांकि सेंटनर की वापसी से टीम में हलचल जरूर मच सकती है।
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी योजना
मुंबई इंडियंस को पता है कि इस सीजन में गुजरात टाइटंस के 75 प्रतिशत रन उनके टॉप-3 बल्लेबाजों शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर ने बनाए हैं। इन तीनों बल्लेबाजों ने अब तक सबसे ज्यादा गेंदों का सामना किया है और इनकी साझेदारियों ने गुजरात की बल्लेबाजी को मजबूत किया है।
इसी रणनीति को ध्यान में रखते हुए मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को जिम्मेदारी दी जाएगी। जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर को शुरुआत से ही गेंदबाजी करने का मौका मिलेगा। इन तीनों गेंदबाजों का मुख्य उद्देश्य गुजरात के टॉप-3 बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर टीम पर दबाव बनाना होगा।
मुंबई इंडियंस की संभावित Playing XI: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, जसप्रित बुमराह, हार्दिक पंड्या (कप्तान )।