Explosion in oxygen cylinder plant: ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में जोरदार धमाका, दो लोगों की मौत, कई झुलसे

Explosion in oxygen cylinder plant: ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में जोरदार धमाका, दो लोगों की मौत, कई झुलसे

Explosion in oxygen cylinder plant: मोहालीः पंजाब के मोहाली ज़िले में बुधवार सुबह एक ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में हुए भीषण विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, मोहाल के औद्योगिक क्षेत्र, फेज़-9 स्थित एक प्लांट में हुए विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई दी। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद उप-मंडल मजिस्ट्रेट सहित पुलिस और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का आकलन करने और बचाव कार्यों का निरीक्षण करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

विस्फोट की वजह साफ नहीं

घायलों को इलाज के लिए मोहाली के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि तीनों गंभीर रूप से घायल हैं और उनकी स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और आगे की जांच जारी है।

वहीं, डीएसपी हरसिमरन सिंह बल ने कहा कि संयंत्र में एक विस्फोट हुआ जिसमें दो लोग – आसिफ और देवेंद्र – हताहत हुए। यह सुबह 9 बजे हुआ और हम समय पर पहुंच गए।


Related Articles