CG News: धमतरी डाइट नगरी में डीएलएड प्रायोगिक परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। खुद परीक्षा प्रभारी परीक्षा कक्ष में ही भावी शिक्षकों से रूपए लेकर नकल कराते दिख रहा है। परीक्षा केन्द्र में लगे सीसी कैमरे में सामूहिक नकल का वीडियो जैसे ही बाहर आया तो प्राचार्य सहित परीक्षार्थियों में खलबली मच गई। इस वीडियो की प्राचार्य ने पुष्टि की है और गुरूवार को पूरे मामले की जानकारी लेकर उच्च कार्यालय सहित कलेक्टर से भी शिकायत करने की बात कह रहे हैं।
ब्लाक मुख्यालय नगरी में पंडित सुंदरलाल शर्मा द्वारा संचालित डाइट सेंटर में डीएलएड द्वितीय वर्ष के प्रैक्टिल परीक्षा में 23 मार्च को यह सामूहिक नकल कराया गया। प्राचार्य प्रकाश राय 15 दिनों की छुट्टी पर थे। रविवार को कक्ष क्रमांक-7 में यह परीक्षा हुई। सेंटर में अनेक कर्मचारी नहीं थे। अवसर का फायदा उठाकर परीक्षा प्रभारी नरेन्द्र देवांगन खुलेआम नकल करा रहा था। परीक्षा कक्ष में 15 से 20 परीक्षार्थी दिख रहे हैं। परीक्षा प्रभारी मोबाइल व पर्ची से नकल कराते दिख रहे हैं। सामने की दायीं ओर बैठे परीक्षार्थी कई उत्तर पुस्तिका लेकर नकल करते दिख रहे हैं। बांयी ओर बैठे परीक्षार्थियों से परीक्षा प्रभारी रूपए भी ले रहे हैं।
बता दें कि धमतरी जिले में सामूहिक नकल का यह पहला मामला है। वीडियो वायरल होने के बाद जिलेभर में चर्चा हो रही कि इस तरह नकल करने वाले भावी शिक्षक आगे छात्र-छात्राओं का भविष्य कैसे गढ़ेंगे यह समझा जा सकता है।
दूसरे जिलों से भी पहुंचते हैं परीक्षार्थी
डीएलएड प्रशिक्षण कोर्स है। शिक्षक बनने के लिए इस डिग्री को भी अनिवार्य किया गया है। धमतरी जिले के अलावा अन्य जिले से भी यह डिग्री लेने परीक्षार्थी पहुंचते हैं। जिले का यह इकलौता डाइट प्रशिक्षण सेंटर है। बताया गया कि यहां लंबे समय से इस तरह की शिकायतें मिलते रही है, लेकिन प्रमाण नहीं होने के कारण मामला दब जा रहा था। अब सवाल उठ रहा कि डाइट सेंटर में कब से यह नकल का खेल चल रहा था और कौन-कौन इसमें शामिल हैं।
23 मार्च को डाइट सेंटर में डीएलएड द्वितीय वर्ष की प्रैक्टिकल परीक्षा थी। मैं 15 दिनों की छुट्टी पर था। बुधवार शाम को ही इस नकल के बारे में जानकारी हुई। सेंटर में लगे सीसी कैमरे में यह नकल कैद हुई है। परीक्षा प्रभारी नरेन्द्र देवांगन को शोकाज नोटिस जारी करेंगे। साथ ही गुरूवार को इस पूरे मामले की जानकारी उच्च कार्यालय व जिला कलेक्टर को भी देंगे। – प्रकाश रॉय प्राचार्य, डाईट नगरी