इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की हनीमून मर्डर मिस्ट्री बने राजा रघुवंशी हत्याकांड और मेरठ के साहिल मुस्कान कांड का असर इंदौर में देखने को मिला, जहां दो साल पहले शादी करने वाले लव मेरिड कपल के बीच एक प्रेमी की एंट्री हुई और पत्नी और प्रेमी ने पति को नीले ड्रम और राजा जैसा हाल करने की धमकी दे डाली। पीड़ित पति ने पत्नी और उसके प्रेमी से बचाने पुलिस से गुहार लगाई है। इस मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामला एरोड्रम थाना पुलिस के हवाले किया है।
Read More : जेल में बंद आदिवासी युवक की संदिग्ध मौत: हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, युवक के गले पर उंगलियों के निशान और 35 जख्म
दरअसल दमोह जिले के रहने वाले प्रेमनारायण ने दो साल पहले अपने जिले से करीब तीस किलोमीटर दूर रहने वाली मानसी से लव मैरिज की थी, जिसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ जॉब की तलाश में इंदौर पहुंचा। उसे इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लोर स्टाफ में नौकरी मिल गई। इस दौरान प्रेमनारायण और उसकी पत्नी की जिंदगी बेहतर तरीके से चल रही थी। इस बीच एयरपोर्ट पर काम करने वाली एयर होस्टेस को देखकर पत्नी ने एयर होस्टेस की नौकरी करने का मन बनाया, जिसके लिए पति प्रेमनारायण ने दो लाख का लोन लेकर पत्नी को कोर्स के लिए इंदौर के संस्थान में एडमिशन करवा दिया। इस दौरान कहानी में नया ट्विस्ट आया और सिटी बस में आने जाने के दौरान पत्नी की दोस्ती दीपक नामक युवक से हो गई और चार महीने में प्यार मोहब्बत में बदल गई। इस बीच प्रेम नारायण ने अपनी पत्नी का मोबाइल चेक किया तो उसे अपनी पत्नी और दीपक के बीच हुई बातचीत के अलावा व्हाट्सएप पर की गई कई चैट भी मिली। प्रेम नारायण को पता चला कि पत्नी दीपक के साथ संबंधों में है।
Read More : Fraud Case: लोन की पूरी क़िस्त कंपनी करेगी जमा, ये झांसा देकर 140 लोगों से की करोड़ों की ठगी
पति का आरोप है कि जब प्रेम नारायण इस बात पर राजी नहीं हुआ तो पत्नी और उसके प्रेमी दीपक ने प्रेम नारायण को मेरठ के नीले ड्रम कांड के साहिल और मुस्कान जैसी हालत करने और इंदौर के राजा रघुवंशी की तरह मार कर फेंक देने की धमकी दी। धमकी मिलने के बाद घबराए प्रेम नारायण ने पूरे मामले की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच थाने पर की है। प्रेम नारायण ने कहा कि मैं अपनी पत्नी को अभी तलाक देने के लिए राजी हूं सिर्फ मेरी जान बख्श दी जाए। कहीं मेरा हाल मेरठ के नीले ड्रम और इंदौर के राजा रघुवंशी की तरह ना हो जाए। वहीं इस मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस में पति प्रेम नारायण का आवेदन लेकर जांच के लिए एरोड्रम थाना पुलिस को भेज दिया है।