Dewas Food Poisoning: पानीपुरी खाने के बाद कई लोग बीमार, उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर दर्जनों लोग पहुंचे अस्पताल

Dewas Food Poisoning: पानीपुरी खाने के बाद कई लोग बीमार, उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर दर्जनों लोग पहुंचे अस्पताल

देवास। Dewas Food Poisoning: देवास जिले के सतवास श्रेत्र के गांव धासड़, खारिया, रोनिया,टप्पर,पोखर सहित अन्य गांव के सैकड़ों ग्रामीण पानीपुरी खाने के बाद उल्टी,दस्त से फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। फूड पाइजनिंग के शिकार इन ग्रामीणों में बच्चों की संख्या ज्यादा है। वहीं फूड पाइजनिंग के शिकार इन ग्रामीणों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सतवास में उपचार हेतु भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों व स्टाफ ने प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया है।

वहीं सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सतवास के ड्यूटी डॉक्टर धीरज बारवाल ने मीडिया को बताया कि, हमारे यहां फूड पाइजनिंग के 13 केस आए हैं और 30 से अधिक लोग सरकारी, निजी हॉस्पिटल और घरों में उपचार करवा रहे हैं। सभी को कॉमन सिंस्टमस है साथ ही सभी ने पानीपुरी खाई थी और कॉमन वॉटर सभी की बॉडी में पाया गया था इसी के चलते कॉमन वॉटर ड्रिंक के चलते सभी मरीज फूड पाइजनिंग के कॉमन शिकार हुए हैं।

सतवास स्वास्थ विभाग की टीम जांच के लिए रवाना हो गई है। वहीं दूसरी और ग्रामीणों ने बताया कि, गुरुवार को सतवास श्रेत्र के खारिया में साप्ताहिक हाट बाजार लगा हुआ था जहां हमेशा की तरह पानीपुरी वाले की दुकान भी लगी थी जहां ग्रामीणों ने पानीपुरी खाई थी और उसके बाद से सभी को उल्टी,दस्त की शिकायत शुरू हो गई थी जिन्हें उनके परिजन सरकारी व निजी अस्पताल उपचार हेतु लेकर पहुंचे थे। फिलहाल इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।


Related Articles