Manipur News: गहरी खाई में गिरा सुरक्षाबलों से भरा ट्रक, तीन जवानों की मौत, कई लोग घायल

Manipur News: गहरी खाई में गिरा सुरक्षाबलों से भरा ट्रक, तीन जवानों की मौत, कई लोग घायल

Manipur News मणिपुर के सेनापति जिले के चांगौबंग गांव में सुरक्षाबलों का एक ट्रक खाई में गिर गया। इस हादसे में कम से कम तीन बीएसएफ जवानों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के दो कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि मृतकों के शव सेनापति के जिला अस्पताल में रखे गए हैं।

Manipur News उन्होंने बताया कि घायल बीएसएफ कर्मियों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है।

राजभवन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने सेनापति जिले के चांगौबंग गांव में हुए दुखद हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है, जिसमें तीन बीएसएफ कर्मियों की जान चली गई। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।


Related Articles