विधवा से बलात्कार की कोशिश करने वाला गिरफ्तार, आरोपी खुद को बताता था डॉक्टर, ब्लैकमेल करके वसूले थे 4 लाख

विधवा से बलात्कार की कोशिश करने वाला गिरफ्तार, आरोपी खुद को बताता था डॉक्टर, ब्लैकमेल करके वसूले थे 4 लाख

शादी का झांसा देकर विधवा महिला से बलात्कार की कोशिश करने और फोटो वायरल करने की धमकी देकर 4 लाख रुपए ऐंठने वाले आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी की पहचान प्रशांत मंडल (34) निवासी सोरखा, नोएडा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है, जो खुद को डॉक्टर बताकर पीड़िता से संपर्क में आया था। आरोपी के गिरफ्तारी की पुष्टि निरीक्षक शील आदित्य सिंह ने की है।

अब पढ़े क्या है पूरा मामला

पीड़िता ने 8 दिसंबर 2025 को थाना पुरानी बस्ती में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि उसकी पहचान शादी डॉट कॉम के माध्यम से प्रशांत मंडल से हुई थी। आरोपी ने खुद को डॉक्टर बताते हुए शादी का प्रस्ताव रखा और परिवार से मिलकर रिश्ता तय करने की बात कही। इसी भरोसे पर 7 जून 2025 को आरोपी रायपुर आया और पीड़िता को एक होटल में मिलने बुलाया।

होटल में बातचीत के दौरान आरोपी ने महिला से जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। पीड़िता ने विरोध किया और किसी तरह वहां से भाग निकली। इसके बाद आरोपी ने फोन कर उसकी निजी फोटो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण पीड़िता ने किस्तों में आरोपी को कुल 4 लाख रुपए दे दिए।

साइबर सेल की मदद से पुलिस ने पकड़ा

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर साइबर सेल रायपुर की मदद से आरोपी के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल और लोकेशन निकाली गई। इसके आधार पर पुलिस टीम नोएडा-दिल्ली रवाना हुई, जहां आरोपी को थाना सेक्टर-113 क्षेत्र से 20 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया और न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने किसी अन्य महिला के साथ भी इसी तरह की वारदात को अंजाम तो नहीं दिया। आरोपियों पर आगे की कार्रवाई पुरानी बस्ती थाना पुलिस कर रही है।

Read More : नवा रायपुर में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मिले रायपुर के प्रथम पुलिस कमिश्नर संजीव शुक्ला, कानून-व्यवस्था को मजबूत करने पर मंथन


Related Articles