रायपुर। राजधानी में आज एक बड़ा सड़क हादसा उस समय हो गया जब सरायपाली से रायपुर आ रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पहले एक कार से टकरा गई और फिर एक हाइवा ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे में बस में सवार 30 से अधिक यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई, हालांकि एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।
हादसा तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ। तेज रफ्तार बस पहले कार को जोरदार टक्कर मारी, फिर हाइवा से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
हादसे के बाद सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।