IPS Transfer News: इस राज्य में बड़ा फेरबदल! 26 IPS और 175 पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला, आदेश जारी

IPS Transfer News: इस राज्य में बड़ा फेरबदल! 26 IPS और 175 पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला, आदेश जारी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2026 से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। यहां 26 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इसके साथ ही 175 पुलिस इंस्पेक्टर का भी तबादला किया गया है। बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के इस तबादले को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल पश्चिम बंगाल में एसआईआर की प्रक्रिया हो रही है और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसका विरोध कर रही हैं।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में कुछ महीने बाकी हैं, ऐसे में पश्चिम बंगाल सरकार ने गुरुवार को पुलिस के बड़े अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया। अधिकारियों ने बताया कि झारग्राम के एसपी अरिजीत सिन्हा को मिदनापुर रेंज का डीआईजी बनाया गया है। होम एंड हिल अफेयर्स डिपार्टमेंट की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ये ट्रांसफर अधिकारियों के चार्ज संभालने की तारीख से लागू होंगे और अगले आदेश तक लागू रहेंगे।

किस अधिकारी को कहां मिली पोस्टिंग

एसपी बांकुरा वैभव तिवारी को एसपी पुरुलिया और एसपी पुरुलिया अविजीत बनर्जी को एसपी मालदा का चार्ज दिया गया है। एसपी मालदा प्रदीप कुमार यादव को उत्तर दिनाजपुर एसपी (ट्रैफिक) और एसपी अलीपुरद्वार वाई. रघुवंशी को एसपी जलपाईगुड़ी का चार्ज दिया गया है। खंडाबाले उमेश गणपत को रघुवंशी की जगह एसपी अलीपुरद्वार का चार्ज दिया गया है। सचिन, एसएस, आईबी, पश्चिम बंगाल को डीसी, न्यू टाउन, बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट नियुक्त किया गया है, जबकि धृतिमान सरकार, एसपी पश्चिम मेदिनीपुर, एसएस, आईबी, पश्चिम बंगाल का चार्ज संभालेंगे।

सरकार ने बताई बदलाव की वजह

मोहम्मद सना अख्तर को डीसी, वेस्ट जोन, आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर के तौर पर पोस्ट किया गया है। दूसरे आईपीएस अपॉइंटमेंट्स में सोनवणे कुलदीप सुरेश को एसपी रायगंज पुलिस डिस्ट्रिक्ट; सौम्यदीप भट्टाचार्य को एसपी बांकुरा; मानव सिंगला को एसपी झारग्राम; पलाश चंद्र धाली को एसपी पश्चिम मेदिनीपुर; और शुभेंद्र कुमार को एसपी बरुईपुर पुलिस डिस्ट्रिक्ट के तौर पर नियुक्त किया गया है। इस फेरबदल में अलीपुरद्वार, मालदा, कूच बिहार, डायमंड हार्बर, बीरभूम, दक्षिण दिनाजपुर और दूसरे जिलों में अहम पोस्टिंग शामिल हैं। सरकार ने कहा कि ये पोस्टिंग “पब्लिक सर्विस के हित में” की गई हैं।


Related Articles