जयपुरः राजस्थान सरकार ने अपने पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है। यहां एक साथ 91 आइपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इस तबादले के संबंध में राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक जोधपुर कमिश्नर सहित 7 रेंज आइजी बदल दिए। इनमें जोधपुर कमिश्नर व तीन रेंज आइजी की रेंज बदली है। वहीं 30 जिलों के एसपी भी बदले हैं। जयपुर कमिश्नरेट में एडिशनल पुलिस कमिश्नर (प्रथम) व क्राइम, ट्रैफिक सहित चारों जिलों के डीसीपी बदले हैं। चार नए (2021 बैच) आइपीएस को जिलों की कमान सौंपी है। सरकार ने अभी जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ को ही बरकरार रखा है। वहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा से आइजी गौरव श्रीवास्तव की जगह डीआइजी गौरव यादव को लगाया है।