Bilaspur Train Accident : लोकल ट्रेन और मालगाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत, 5 की मौत, दी जाएगी आर्थिक सहायता

Bilaspur Train Accident : लोकल ट्रेन और मालगाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत, 5 की मौत, दी जाएगी आर्थिक सहायता

Bilaspur Rail Accident: बिलासपुर जिले से सोमवार शाम एक दर्दनाक रेल हादसे की खबर आई है। लाल खदान रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन आपस में टकरा गईं।

हादसा इतना भीषण था कि कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कुछ एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। बताया जा रहा है कि हादसा बिलासपुर स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर दूर, गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच हुआ।

12 से अधिक यात्री घायल, कई की हालत गंभीर

हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की खबर है। साथ ही 12 से अधिक यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिली है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के डिब्बों से चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े और घायलों को निकालने में हाथ बंटाया।

रेलवे और जिला प्रशासन ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर घायल यात्रियों को नजदीकी सिम्स हॉस्पिटल और अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

रेलवे टीम और पुलिस राहत-बचाव में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे की रेस्क्यू टीम, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मौके पर राहत-बचाव अभियान जारी है।

ट्रेन के डिब्बों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए गैस कटर और क्रेन की मदद ली जा रही है। हादसे के बाद पूरे हावड़ा रूट पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है, जिससे कई गाड़ियां अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी हैं।

Read More : 5 नवंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, देखें कार्यक्रम का शेड्यूल

सहायता राशि की हुई घोषणा

दुर्घटना में प्रभावित व्यक्तियों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है । मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख तथा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी ।

रेल प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिए गए हैं । वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं तथा घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है । रेलवे प्रशासन प्रभावित यात्रियों को हरसंभव सहायता एवं समन्वय प्रदान कर रहा है ।

यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

  • बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
  • चांपा – 8085956528
  • रायगढ़ – 9752485600
  • पेंड्रा रोड – 8294730162
  • कोरबा – 7869953330
  • उसलापुर – 7777857338

यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । रेल प्रशासन स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए है और समुचित राहत, बचाव एवं सहायता सुनिश्चित कर रहा है ।


Related Articles