पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे में बड़ा बदलाव, अब 31 अक्टूबर नहीं आएंगे रायपुर, पढ़िए पूरी खबर

पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे में बड़ा बदलाव, अब 31 अक्टूबर नहीं आएंगे रायपुर, पढ़िए पूरी खबर

छत्तीसगढ़ के राज्योंत्सव में शामिल होने आ रहे पीएम मोदी के दौरे में बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, पीएम मोदी 31 अक्टूबर से दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आने वाले थे, लेकिन अब वो एक नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर आएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी पहले 31 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचने वाले थे, लेकिन अब 31 अक्टूबर की जगह अब वे सीधे 1 नवंबर को ही रायपुर आएंगे। हालांकि पीएम मोदी के दौरे के बदलाव का कारण क्या है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

Read More : चाची से इश्क लड़ा रहा था भतीजा, गुस्साए चाचा ने उतारा मौत के घाट, गांव में मचा हड़कंप

आपको बता दें कि 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव मनाया जाएगा। इसको यादगार बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने खास तैयारी की है। सीएम साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उनकों राज्योत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था।


Related Articles