पन्नाः Panna Cement Factory Incident मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित सीमेंट फैक्ट्री में गुरुवार को भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में कई मजदूरों के घायल होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीमेंट फैक्ट्री में स्लैब का निर्माण हो रहा था, जो कि अचानक से गिर गया. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी और बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है. मजदूरों को मलबे से बाहर निकालने की कोशिश जारी है. घटना की सूचना मिलने के बाद फैक्ट्री के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. यह हादसा जिले के सिमरिया स्थित जेके सीमेंट प्लांट में हादसा हुआ है. खजुराहो सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने जिला प्रशासन से की बात. हादसे में तत्काल सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के समुचित इलाज के लिए भी निर्देश दिए हैं.
आज की ताजा खबरें..यहां क्लिक कर पढ़े