Ayodhya Accident: अयोध्या में बड़ा हादसा! ट्रैक्टर से टकराई बोलेरो गाड़ी, 3 श्रद्धालुओं की मौत और 11 घायल

Ayodhya Accident: अयोध्या में बड़ा हादसा! ट्रैक्टर से टकराई बोलेरो गाड़ी, 3 श्रद्धालुओं की मौत और 11 घायल

Ayodhya Accident News: अयोध्या। यूपी के अयोध्या में गुरुवार तड़के 5 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। अयोध्या दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो गाड़ी एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 11 श्रद्धालु घायल हुए है। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

रीवा से रामलला के दर्शन करने आ रहे थे श्रद्धालु

मध्य प्रदेश के रीवा से ये सभी श्रद्धालु बोलेरो गाड़ी में सवार होकर अयोध्या रामलला के दर्शन करने आ रहे थे। गुरुवार सुबह 5 बजे इनकी गाड़ी एक भयानक हादसे का शिकार हो गई। थाना पूराकलंदर के कल्याण भदरसा गांव के पास प्रयागराज हाईवे पर बोलेरो गाड़ी की एक ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। सूचना मिसते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

read more: राजधानी में 3.5 करोड़ रुपये के पुराने नोट जब्त, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

तीर्थयात्रियों की बस को ट्रक ने मारी टक्कर

इससे पहले 6 दिसंबर को यूपी के सुलतानपुर जिले में भी बड़ा हादसा हुआ था। रामलला के दर्शन कर लौट रही तीर्थयात्रियों की बस को शनिवार तड़के 4 बजे कूरेभार थाना क्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर कूरेभार चौराहे के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिससे एक महिला की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हो गए। बस में लगभग 40 श्रद्धालु सवार थे जो महाराष्ट्र के जलगांव जिले के रहने वाले थे। ये सभी श्रद्धालु अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन कर प्रयागराज जा रहे थे।  


Related Articles