बांग्लादेशी घुसपैठियों की खैर नहीं… जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने के समय की जांच कराएगी इस राज्य की सरकार

बांग्लादेशी घुसपैठियों की खैर नहीं… जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने के समय की जांच कराएगी इस राज्य की सरकार

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के कुछ हिस्सों में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के रहने की शिकायतों के बीच विलंबित आवेदनों पर जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र जारी किए जाने की पड़ताल के लिए एक विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी ने बताया कि इंस्पेक्टर जनरल दत्ता कराले के नेतृत्व वाली यह एसआइटी विलंबित आवेदनों पर जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र जारी किए जाने की जांच करेगी। विलंबित आवेदन ऐसे आवेदन होते हैं, जो किसी व्यक्ति के जन्म या मृत्यु के कम-से-कम एक साल बाद दिए जाते हैं।

Read More : भारत समेत इन 6 टीमों ने वर्ल्ड कप 2025 के लिए किया डायरेक्ट क्वालीफाई, देखें पूरी लिस्ट


पहले ही जारी किए जा चुके प्रमाणपत्रों एवं प्राप्त आवेदनों की जांच की जाएगी

मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोप में पुलिस द्वारा बांग्लादेशी घुसपैठिये शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किए जाने के बाद बांग्लादेशियों के भारत में अवैध रूप से घुसपैठ करने और रहने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया जा रहा है। विलंबित आवेदन प्रकरण की एसआइटी जांच की पुष्टि करते हुए राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि पहले ही जारी किए जा चुके प्रमाणपत्रों एवं प्राप्त आवेदनों की जांच की जाएगी।

Read More: देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म पुरस्कारों का हुआ ऐलान, जानिए किन लोगों को मिला अवॉर्ड

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने उठाए सवाल
महाराष्ट्र सरकार ने भाजपा नेता किरीट सोमैया द्वारा जन्म प्रमाणपत्र घोटाला होने का आरोप लगाए जाने के बाद यह जांच दल गठित करने का निर्णय लिया है। पूर्व सांसद सोमैया ने आरोप लगाया है कि जनवरी 2021 से दिसंबर 2023 तक अकोला शहर की मजिस्ट्रेट अदालत ने 269 विलंबित रजिस्ट्रेशन के आदेश दिए थे, लेकिन तहसीलदार ने 4,849 विलंबित जन्म आवेदनों का रजिस्ट्रेशन करने के आदेश दे दिए। सोमैया ने आरोप लगाया है कि दो लाख बांग्लादेशी रोहिंग्याओं ने महाराष्ट्र में जन्म प्रमाणपत्र के लिए आवेदन दिया है और इस सिलसिले में मालेगांव में एक तहसीलदार को निलंबित किया गया है।

Read More : राज्यपाल रमेन डेका राजधानी तो सीएम साय अंबिकापुर में फहराएंगे तिरंगा, जानें आपके जिले में कौन होंगे मुख्य अतिथि

महाराष्ट्र में 14, गुजरात में तीन बांग्लादेशी घुसपैठिये गिरफ्तार
महाराष्ट्र के पालघर जिले में सात महिलाओं सहित नौ बांग्लादेशी घुसपैठियों को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि 27 से 45 वर्ष की आयु के ये बांग्लादेशी बिना किसी वैध यात्रा या पहचान दस्तावेज के रह रहे थे।

Read More : पद्म पुरस्कारों का ऐलान, छत्तीसगढ़ के ये शख्स होंगे पद्मश्री से सम्मानित, जानिए कौन है वो..

वहीं ठाणे जिले में अवैध रूप से रहने के आरोप में पांच बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि चार महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है, जो इन इलाकों में छोटे-मोटे काम करते थे। गुजरात के राजकोट जिले में तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों को अवैध रूप से रहने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।


Related Articles