Mahakumbh Fire News: महाकुम्भ में लगी भीषण आग 200 टेंटों को आग ने अपनी चपेट में, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने संभाली मोर्चा….

Mahakumbh Fire News: महाकुम्भ में लगी भीषण आग 200 टेंटों को आग ने अपनी चपेट में, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने संभाली मोर्चा….

प्रयागराज: देश दुनिया से लोग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेले में आस्था की डुबकी लगने के लिए आये हुए है तो वही दूसरी तरफ सगम में आग लग गया है महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में आग लगने के बाद शिविर के अंदर रखे सिलिंडर के बाद एक करके ब्लास्ट करने लगे। आसमान में धुएं का गुबार उड़ते देख पूरे महाकुंभ मेले में अफरा तफरी मच गई। धर्म संघ का शिविर बताया जा रहा है। फिलहाल लगी आग पर काबू पाया गया हैऔर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया।

सिलिंडर ब्लास्ट के कारण शिविर में लगी थी आग और तेज हवा के कारण एक टेंट से दूसरे टेंट तक आग बढ़ती चली गई। इस आगलगी की घटना में पहले 25 टेंटों के खाक होने की बात सामने आई है। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि नागा संन्यासियों के करीब 200 टेंटों को आग ने अपनी चपेट में लिया। आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने में सफलता पाई गई। आग लगने के कारण सेक्टर 19 के इलाके में धुआं और पानी दिख रहा है। वहीं, इस आगलगी के गीता प्रेस के शिविर से भड़कने की बात सामने आ रही है।


Related Articles