माडवी हिड़मा का पूवर्ती गांव में हुआ अंतिम संस्कार, पत्नी राजे के साथ एक ही चिता में जलाया गया शव

माडवी हिड़मा का पूवर्ती गांव में हुआ अंतिम संस्कार, पत्नी राजे के साथ एक ही चिता में जलाया गया शव

सुकमा : बस्तर में दहशत का पर्याय बन चुके माडवी हिड़मा को सुरक्षाबलों ने आंध्रप्रदेश बॉर्डर पर मार गिराया था. इस मुठभेड़ में हिड़मा की पत्नी राजन्ना उर्फ समेत 4 अन्य नक्सली भी ढेर हुए थे. हिड़मा और उसकी पत्नी के मारे जाने के बाद दोनों का शव पैतृक गांव पूवर्ती लाया गया. जैसे ही दोनों का शव गांव पहुंचा ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. हिड़मा को काले लिबाज में लपेटा गया.वहीं उसकी पत्नी राजे को लाल जोड़ा पहनाकर अंतिम विदाई दी गई.

अंतिम विदाई में उमड़ी भीड़

अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पूवर्ती, जबगट्टा, बटुम, टेकलगुडेम और मीनट्टा गांव से लोग पहुंचे थे. परिजनों समेत ग्रामीण और आसपास के लोगों की भारी भीड़ आखिरी बार हिड़मा को देखने के लिए उमड़ी.शव के गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया.परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ हिड़मा और उसकी पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया. बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे.

कौन था माड़वी हिड़मा

1981 में छत्तीसगढ़ के सुकमा के पुवर्ती इलाके में हिड़मा का जन्म हुआ था.माडवी हिड़मा का असली नाम संतोष था. PLGA बटालियन नंबर 1 का प्रमुख बना और सीपीआई (माओवादी) की केंद्रीय समिति का सबसे कम उम्र का सदस्य रहा. यह सबसे घातक नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड था. आपको बता दें कि हिडमा CPI (माओवादी) केंद्रीय समिति में बस्तर क्षेत्र का एकमात्र आदिवासी था.बीते 20 साल में उसने कम से कम 26 बड़े हमलों की योजना बनाई और उन्हें अंजाम दिया. उसके सिर पर सरकार ने एक करोड़ रुपये का इनाम रखा था.

नक्सल संगठन को लगा बड़ा झटका

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर 18 नवंबर की सुबह सुरक्षाबलों ने हिड़मा, उसकी पत्नी सहित 6 नक्सलियों को ढेर किया था. हिड़मा ने 35 वर्षों में 300 से अधिक लोगों की हत्या की थी, जिनमें अधिकांश जवान शामिल थे. अधिकारियों का कहना है कि हिड़मा के मारे जाने के बाद अब नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है.क्योंकि हिड़मा PLGA की महत्वपूर्ण बटालियन का नेतृत्व करता था और नए कैडरों की भर्ती और प्रशिक्षण का जिम्मा भी हिड़मा के कंधों पर था. लेकिन आंध्रप्रदेश की सीमा पर हिड़मा को घेरकर उसके साथियों को भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया.

Read More : रायपुर में सौतेले पिता ने की मासूम की हत्या, मर्डर में मां भी मददगार, दोनों आरोपी गिरफ्तार


Related Articles