LSG vs SRH Full Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2025 के अहम मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से मात देकर जीत दर्ज की है। इस हार के साथ ही लखनऊ की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 205 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया, लेकिन SRH के बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज़ में लक्ष्य का पीछा करते हुए 19वें ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के हीरो रहे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने तेज़तर्रार अर्धशतक लगाकर टीम की जीत की नींव रखी।
अभिषेक-ईशान की साझेदारी ने संभाली पारी
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मिले 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत धीमी रही। सलामी बल्लेबाज़ अथर्व तायडे सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा और ईशान किशन ने मोर्चा संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की अहम साझेदारी की। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक रुख अपनाया और तेजी से रन बटोरे। हालांकि, इस जोड़ी को दिग्वेश राठी ने तोड़ा, जब उन्होंने ईशान किशन को 35 रन पर क्लीन बोल्ड कर SRH को दूसरा झटका दिया।
अभिषेक की तूफानी पारी ने रखी जीत की नींव
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी की शुरुआत बेहद विस्फोटक रही, जहां टीम ने पहले 7 ओवर में ही 98 रन ठोक दिए। इस आक्रामक शुरुआत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने महज 20 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 6 लंबे छक्के लगाए। अभिषेक की बल्लेबाजी ने लखनऊ की गेंदबाजी की कमर तोड़ दी। 10 ओवर में SRH ने 2 विकेट पर 120 रन बना लिए थे और उन्हें जीत के लिए आखिरी 60 गेंदों में सिर्फ 86 रन चाहिए थे।
क्लासेन-मेंडिस की साझेदारी ने किया मैच खत्म
SRH की जीत को करीब लाने का काम हेनरिक क्लासेन और कामिंदु मेंडिस की जिम्मेदार साझेदारी ने किया। दोनों के बीच 55 रनों की अहम पार्टनरशिप हुई, जिसने लखनऊ के हाथ से पूरी तरह मैच छीन लिया। क्लासेन ने 28 गेंदों पर 47 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं मेंडिस ने 32 रन बनाए। हालांकि वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे। आखिर में नितीश कुमार रेड्डी ने एक रन लेकर टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी ।
पूरन की बराबरी पर पहुंचे अभिषेक
अभिषेक शर्मा ने लखनऊ के खिलाफ एक और विस्फोटक पारी खेलते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने आईपीएल करियर में चौथी बार 20 गेंद से कम में अर्धशतक जड़ा। इस मामले में निकोलस पूरन की बराबरी कर ली। अभिषेक की सबसे तेज फिफ्टी 16 गेंदों में साल 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आई थी। इस मैच में मिचेल मार्श ने 65 और पूरन ने 45 रन की तेज पारी खेली, लेकिन अभिषेक की 20 गेंदों में 59 रन की बेमिसाल पारी ने सभी को पीछे छोड़ दिया।