लव जिहादियों की वकीलों ने की जमकर पिटाई: न्यायालय ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा

लव जिहादियों की वकीलों ने की जमकर पिटाई: न्यायालय ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा

भोपाल। लव जिहाद मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों की सोमवार को अदालत में पेशी के दौरान वकीलों ने जमकर पिटाई कर दी। पुलिस बल की मौजूदगी में वकीलों ने आरोपियों को खूब लात-घूसे मारे। आरोपियों युवकों को बचाने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करना पड़ी। जैसे-तैसे पुलिस उन्हें कोर्ट रूम तक ले गई, जिसके बाद मामले की सुनवाई हुई। इससेपहले भी पुलिस जब उन्हें मेडीकल के लिए जेपी अस्पताल लेकर पहुंची थी तो वहां भी उन्हें हिंदू संगठनों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। इसके बाद बगैर स्वास्थ्य परीक्षण कराए ही अदालत में पेश किया गया। वकीलों में आक्रोश को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर पूरे न्यायालय परिसर को पुलिस छावनी में बदल दिया गया।

इसके बाद भी वकील उनके निकलने का इंतजार कर करते रहे। घंटों के इंतजार के बाद पुलिस ने उन्हें पीछे के रास्ते से जैसे-तैसे निकालकर ले गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने फरार एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व सुबह 11 बजे बागसेवनिया थाने की पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों का जुलूस निकाला।

उल्लेखनीय है कि टीआईटी कॉलेज की छात्राओं को दोस्ती कर उन्हें लव जिहाद में फंसाकर फरहान, साहिल और अली ने दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया था। सोमवार को इस मामले में इन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से फरहान और अली को दो दिन के और साहिल अली उर्फ पन्ना को 3 मई तक के अशोका गार्डन थाना को पुलिस रिमांड सौंपी है। फरहान लव जिहादी ग्रुप का सरगना है। उसके खिलाफ अब तक पुलिस तीन अलग-अलग थानों में मामला दर्ज कर चुकी है।


Related Articles