मध्यप्रदेश में धर्मांतरण और लव जिहाद के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लगातार इस तरह मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब राजधानी भोपाल के एक युवक ने युवती पर लव जिहाद का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर अशोका गार्डन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
Love Jihad Case in Bhopal: युवक का आरोप है कि एक मुस्लिम युवती ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर श्रेया सिलावट के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर पहले तो दोस्ती की, फिर धीरे-धीरे शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब युवक ने इससे मना किया तो युवती ने आत्महत्या और बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। युवक ने डर की वजह से आर्य समाज मंदिर में जबरन शादी करनी पड़ी। शिकायत में यह भी खुलासा किया है कि जिसने खुद को अविवाहित बताया था, वो निलोफर पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां है। हालांकि महिला ने इस खारिज किया है। महिला ने युवक पर आरोप लगाया है कि उसने दैहिक शोषण किया है और फंसाने के लए साजिश रच रहा है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई कर रही है।