Local Holiday in Chhattisgarh 2025: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इन त्योहारों में भी अब मिलेगी सरकारी छुट्टी, आदेश जारी

Local Holiday in Chhattisgarh 2025: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इन त्योहारों में भी अब मिलेगी सरकारी छुट्टी, आदेश जारी

रायपुर: Local holiday in Chhattisgarh सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नवा रायपुर अटल नगर एवं रायपुर शहर में स्थित समस्त सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं के लिए कैलेंडर वर्ष 2025 के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किये गए है।

Local holiday in Chhattisgarh यह तीन स्थानीय अवकाश 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 30 सितंबर को महाअष्टमी एवं 21 अक्टूबर दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) के लिए घोषित किया गया है। यह स्थानीय अवकाश बैंक, कोषालय और उप कोषालय के लिए लागू नहीं होगा।

Read More : रायपुर में लीजेंड क्रिकेट लीग का आज होगा आगाज, रैना और धवन की टीम आमने-सामने

वोटिंग के दिन भी रहेगी छुट्‌टी
छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अलग आदेश में नगरीय निकाय और पंचायल चुनाव को लेकर छुट्टी को लेकर एक आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किए गए इस आदेश में मतदान की तारीखों पर सार्वजनिक अवकाश जारी किए जाने की बात लिखी है। आदेश के मुताबिक 11 फरवरी मंगलवार, 17 फरवरी सोमवार, 20 फरवरी गुरुवार को मतदान के दिन सार्वजनिक और सामान्य अवकाश रहेगा। इस आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि 23 फरवरी को भी मतदान होना है। हालांकि, इस दिन रविवार है, इसलिए अलग से सामान्य अवकाश की घोषणा नहीं की गई है।


Related Articles