Kanker Naxal Encounter: कांकेर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ का लाइव वीडियो आया सामने, माओवादियों को घेरते दिख रहे जवान, दोनों ओर से हो रही फायरिंग

Kanker Naxal Encounter: कांकेर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ का लाइव वीडियो आया सामने, माओवादियों को घेरते दिख रहे जवान, दोनों ओर से हो रही फायरिंग

कांकेरः Kanker Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर और कांकेर में गुरुवार को 2 बड़ी मुठभेड़ हुई। कांकेर में मुठभेड़ में जवानों ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया। अब मुठभेड़ का लाइव वीडियो भी सामने आय़ा है। इस वीडियों में जवान नक्सलियों को घेरते हुए फायरिंग करते दिख रहे हैं।

दरअसल, छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के बिनागुंडा, कुरूषकोड़ो इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। यहां भी 19 तारीख को DRG, बस्तर फाइटर्स , BSF के जवानों को ऑपरेशन पर भेजा गया था। 20 तारीख की सुबह करीब 8 बजे नक्सलियों ने फोर्स पर फायरिंग शुरू कर दी थी। शाम तक रुक-रुककर गोलीबारी हुई। जब फायरिंग रुकी तो सर्चिंग के दौरान 4 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। मौके से हथियार समेत अन्य नक्सल सामान बरामद किया गया।


Related Articles