Liquor Store Closed : लगातार दो दिन बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, आदेश जारी होते ही मंदिराप्रेमियों में हलचल

Liquor Store Closed : लगातार दो दिन बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, आदेश जारी होते ही मंदिराप्रेमियों में हलचल

नई दिल्लीः शराब के शौकीन लोगों के लिए एक जरूरी खबर है। अगले दो दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी में शराब की दुकाने बंद रहेगी। 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व के मौके पर सभी शराब दुकानों तक ताले लटकेंगे। वहीं 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सभी शराब दुकान बंद रहेंगे। इस संबंध में दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। एक्‍साइस डिपार्टमेंट ने यह आदेश दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के तहत जारी किया है। इसके अलावा दो अक्टूबर को भी शराब दुकान बंद रहेंगे।

आबकारी विभाग के आदेश के मुताबिक, दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहने के साथ-साथ बार, रेस्तरां, होटल और क्लब में भी शराब परोसी नहीं जाएगी। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर हमेशा की तरह इस बार भी ड्राई डे रहेगा। सरकार के इस आदेश के पीछे उद्देश्य सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखना और धार्मिक अवसरों के प्रति सम्मान व्यक्त करना है।

Read More : ऐसी संतान किसी की न हो! बेटों ने पिता का हाथ-पैर बांधा और नहर में फेंक दिया, तड़पते हुए देखते रहे मगर.10 किमी दूर तैरती मिली लाश

आदेश में यह भी कहा गया है कि यह प्रतिबंध सभी पर समान रुप से लागू नहीं होगा। पर्यटन विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार-श्रेणी के होटलों में कमरों में शराब परोसने की परमिशन दी गई है। इस तरह के होटल अपने मेहमानों को रूम सर्विस की सहायता से शराब परोस सकते हैं। आदेश के तहत 1-15/L-15F लाइसेंस प्राप्त होटल्स शराब परोस सकते हैं। यह परमिशन केवल उन होटलों को दी गई है, जिनके पास लाइसेंस है। दूसरी संस्थानों पर यह लागू नहीं होगी।


Related Articles