Kotkhai Custodial Death Case: IG समेत 8 पुलिसवालों को उम्रकैद.. इस मामले को लेकर कोर्ट ने सुनाई सजा, पूरा वाकया जान आप भी हो जाएंगे हैरान

Kotkhai Custodial Death Case: IG समेत 8 पुलिसवालों को उम्रकैद.. इस मामले को लेकर कोर्ट ने सुनाई सजा, पूरा वाकया जान आप भी हो जाएंगे हैरान

Kotkhai Custodial Death Case चंड़ीगढ़ की सीबीआई कोर्ट ने हिरासत में बलात्कार और रेप के आरोपी की मौत के मामले फैसला सुनाया है। 2017 में हुए इस मामले में कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व आईजी जहूर हैदर जैदी समेत आठ पुलिसवालों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में मारे गए व्यक्ति पर आरोप था कि उसने 4 लोगों के साथ मिलकर कोटखाई इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ पहले तो रेप किया फिर उसे बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया।

Read More : Congress Leaders Resigned: नगरीय निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, इन दिग्गज नेताओं ने दे दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह

Kotkhai Custodial Death Case अदालत के फैसला सुनाने के पहले दोषियों ने गुहार लगाई कि उन्हें अपने परिवारों का भरण-पोषण भी करना है। ऐसे में कम से कम सजा सुनाई जाए। जज ने स्पष्ट करते हुए कहा कि यह दुर्लभतम केस नहीं है ऐसे में मृत्यु दंड नहीं देकर उम्रकैद दी जा रही है। आरोपी की हिरासत के मामले में पूर्व आईजी जैदी के अलावा कोटखाई के पूर्व स्टेशन हाउस अधिकारी मनोज जोशी, हिमाचल प्रदेश पुलिस के अधिकारी राजिंदर सिंह, दीपचंद शर्मा, मोहन लाल, सूरत सिंह, रफी मोहम्मद और रणजीत सिंह स्टेटा को भी सजा मिली। इस मामले में अदालत ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक दंदुभ वांगियाल नेगी को रिहा कर दिया है।

Read More : CG Nikay Chunav 2025: महिला आरक्षित सीट पर पुरुष प्रत्याशी, कांग्रेस की इस चूक पर गरमाई सियासत, वित्त मंत्री चौधरी ने दी भूपेश बघेल को ये सलाह

क्या है पूरा मामला
हिमाचल के कोटखाई इलाके में अगस्त 2017 में इन आठों आरोपियों को सूरज सिंह नाम के एक आरोपी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। सूरज सिंह के ऊपर आरोप था कि वह 4 जुलाई 2017 को 16 साल की लड़की की रेप के बाद हत्या करने वाले 4 लोगों में शामिल था।


Related Articles