लाश को तो छोड़ दो…चांदी के गहनों के लिए मां की चिता पर लेट गए कलयुगी बेटे, श्मशान को बना दिया दंगल

लाश को तो छोड़ दो…चांदी के गहनों के लिए मां की चिता पर लेट गए कलयुगी बेटे, श्मशान को बना दिया दंगल

आपने अक्सर लोगों को बातचीत के दौरान कहते हुए सुना होगा. घोर कलयुग आ गया है. जब कोई इंसान बहुत बुरी हरकत करता है. अक्सर तब इस बात को कहा जाता है. पहले के वक्त में एक बेटा अपनी मां के लिए क्या कुछ नहीं कर जाता था. भारत में कितने ही ऐसे बेटों के उदाहरण मौजूद हैं. जिन्होंने अपने माता-पिता के लिए कुर्बानियां दी हैं.

लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जो मामला वायरल हो रहा है. उसे देखने के बाद आप भी कह उठेंगे वाकई घोर कलयुग आ गया है. एक बेटे ने अपनी मरी हुई मां के चांदी के गहनों के लिए उसका अंतिम संस्कार रोक दिया. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह मामला.

मां के चांदी के गहनों के लिए बैठा मां की चिता पर

आज के दौर में रिश्तों से ज्यााद अहमियत स्वार्थ की है, लालच की है और पैसों की है. अगर आप भी इस मामले के बारे में जानेंगे. तो आप भी कुछ यह कहेंगे. एक बेटे ने मां के गुजर जाने के बाद उसके अंतिम संस्कार को रोक दिया. और वजह थी मां के चांदी के गहने. बेटे को मां के चांदी के गहने चहिए थे. लेकिन वह गहने उसके भाई के पास थे.


Related Articles