India Pakistan Attack News: AIIMS दिल्ली में सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच लिया गया बड़ा फैसला, आदेश जारी

India Pakistan Attack News: AIIMS दिल्ली में सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच लिया गया बड़ा फैसला, आदेश जारी

नई दिल्ली: India Pakistan Attack News इस समय पूरी दुनिया की निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे हमले को लेकर टिकी हुई है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। जिसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया गया है और लगातार भारत पर ड्रोन अटैक करने की कोशिश कर रहा है। वहीं दूसरी ओर भारतीय सेना पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। दोनों देशों के तनाव को देखते हुए अब कई राज्यों में स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है, तो वहीं कई राज्यों के कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि दिल्ली एम्स के सभी आधि​कारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है।

India Pakistan Attack News: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, अगले आदेश तक किसी भी अधिकारी को चिकित्सा आधार को छोड़कर स्टेशन अवकाश सहित किसी भी प्रकार की छुट्टी नहीं दी जाएगी। इसके अलावा, पहले से स्वीकृत छुट्टी, यदि कोई हो, रद्द कर दी गई है और छुट्टी पर गए अधिकारियों को तुरंत अपनी ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया गया है।


Related Articles