छत्तीसगढ़ में विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी सवालों का जवाब दिया। तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने के बाद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने विधानसभा सदन में पीएम आवास का मुद्दा उठाया। पीएम आवास योजना का मुद्दा उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि, सीएम ने कहा था कि, पीएम आवास को लेकर शिकायत आई तो कलेक्टर पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि, मेरे पास कई शिकायतें हैं। तखतपुर, कवर्धा में आवास मित्रों ने पैसे लिए हैं।
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के सवाल का जवाब देते हुए पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, फ़िलहाल जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने आगे कहा कि, पीएम आवास लक्ष्य के अनुरूप बन रहे हैं।
मेकाहारा में बंद पड़ी मशीनों की मरम्मत पर सवाल पूछा गया सवाल
CG Vidhan Sabha Mansoon Session 2025: वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक शेषराज हरवंश ने सदन में मेकाहारा में बंद पड़ी मशीनों की मरम्मत को लेकर सवाल किया। इस सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, मेकाहारा में 161 बड़ी/छोटी/मध्यम मशीन है। 161 मशीनों में 50 मशीन फ़िलहाल बंद पड़ी है। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि, कई मशीनों की अवधि खत्म हो गई है और इसलिए 39 नई मशीनों की खरीदी प्रक्रिया जारी है।