उतई | नगर पंचायत उतई में आयोजित मड़ई मेला के दौरान अवैध वसूली का मामला सामने आया है। इस संबंध में नगर पंचायत उतई के युवा पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष द्वारिका साहू ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) राजेंद्र नायक को लिखित ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष द्वारिका साहू ने अपने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत उतई में 16 जनवरी को मड़ई मेला का आयोजन किया गया था। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बिना नगर प्रशासन की अनुमति के मेला परिसर में दुकान लगाने वाले व्यापारियों से अवैध रूप से वसूली की गई। आरोप है कि ग्राम पंचायत उतई के बाजार के नाम पर फर्जी रसीदें छपवाकर दुकानदारों से 200 से 500 रुपये तक की राशि वसूली गई।
उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर निकाय क्षेत्र में विगत कई वर्षों से छोटे व्यापारियों से किसी भी प्रकार की राजस्व वसूली पूरी तरह बंद है, इसके बावजूद इस तरह की अवैध वसूली किया जाना गंभीर विषय है। इससे न केवल दुकानदारों का आर्थिक शोषण हुआ है, बल्कि नगर प्रशासन की छवि भी प्रभावित हुई है।
द्वारिका साहू ने नगर प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और अवैध वसूली में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Read More : बेमेतरा में बिजली व्यवस्था को मिलेगी मजबूती, 21 करोड़ की लागत से बन रहा नया सब-स्टेशन

