नई दिल्लीः Petrol Price Latest Update कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच आम आदमी के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। पाकिस्तान सरकार ने रमजान से पहले पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती करने का ऐलान किया है। पाकिस्तान सरकार के वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सरकार ने डीजल की कीमत में 5.31 रुपए की कमी की है। जबकि पेट्रोल के दाम में .50 पैसे की मामूली कटौती की है। वहीं केरोसिन के दाम में 3.53 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। पाकिस्तान की जनता लगातार महंगाई कम करने की मांग कर रही है, ऐसे में अब यह उनके लिए राहत भरी खबर है।
जारी अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल की कीमत में 0.50 रुपए प्रति लीटर की कमी के बाद अब प्रति लीटर पेट्रोल की नई कीमत 255.63 रुपए हो गई है। इसी तरह हाई-स्पीड डीजल की कीमत में भी 5.31 रुपए प्रति लीटर की कमी की गई है, अब इसकी कीमत 258.64 रुपए प्रति लीटर है। इसके अलावा केरोसिन तेल की कीमत भी 3.53 रुपए कम करके 168.12 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है। सरकार पेट्रोल और एचएसडी पर लगभग 76 रुपए प्रति लीटर कर वसूलती है, जिसमें 60 रुपए प्रति लीटर का पेट्रोलियम विकास शुल्क (पीडीएल) शामिल है। जबकि सामान्य बिक्री कर (जीएसटी) शून्य पर रहता है, अधिकारी दोनों उत्पादों पर 16 रुपये प्रति लीटर का अतिरिक्त सीमा शुल्क लगाते हैं, भले ही वे स्थानीय रूप से उत्पादन किए गए हों या आयातित हों।
क्या है क्रूड का दाम?
कच्चे तेल की कीमतें बीते कुछ समय से नरम बनी हुई हैं। ब्रेंट क्रूड का दाम 28 फरवरी को 73.20 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था। इस साल अब तक यानी 1 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक इसमें 3.60% की गिरावट आई है। कच्चे तेल के सस्ता होने से कंपनियों की लागत में कमी आती है, जिसका फायदा वह जनता को पहुंचा सकती हैं। लेकिन भारतीय कंपनियों ने ऐसी इच्छा अब तक दर्शाई नहीं है।