भारत का दुश्मन, हाफिज सईद का खास; पाकिस्तान में मारा गया लश्कर का आतंकी अबू कताल

भारत का दुश्मन, हाफिज सईद का खास; पाकिस्तान में मारा गया लश्कर का आतंकी अबू कताल

Abu Qatal Killed in Pakistan: भारत का मोस्ट वांटेड लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी अबू कताल पाकिस्तान में मारा गया. शनिवार शाम को हुए एक हमले में उसकी मौत हो गई. उसने भारत में कई आतंकी हमलों को अंजाम दिया था. एनआईए ने उसके खिलाफ चार्जशीट भी दायर की थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के झेलम में जब शनिवार की शाम को अबू कताल पर हमला हुआ, उस समय आतंकी हाफिज सईद भी उसके साथ मौजूद था. इस घटना के बाद से ही हाफिज सईद लापता है.

हाफिज सईद का करीबी था अबू कताल

आतंकी अबू कताल, हाफिज सईद का बेहद करीबी माना जाता था. हाफिज मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है. 26/11 मुंबई अटैक में 166 लोगों की मौत हुई थी. लश्कर के करीब 10 आतंकियों ने मुंबई में अलग-अलग जगहों पर हमला किया था.

रियासी हमले का मास्टरमाइंड था अबू कताल

अबू कताल की बात करें तो इसने बीते 9 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी में शिव-खोड़ी मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हमला किया था. इसके अलावा कश्मीर में कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड भी अबू कताल को माना जाता है. एनआईए ने 2023 के राजौरी हमले में अबू कताल को ही जिम्मेदार ठहराया था.

राजौरी हमले में 7 लोगों की गई थी जान

एक जनवरी, 2023 को राजौरी जिले के ढांगरी गांव में आतंकवादी हमला हुआ था. उसके अगले दिन आईईडी ब्लास्ट हुआ था. इन हमलों में दो बच्चों समेत सात लोग मारे गए थे और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में एनआईए ने जिन 5 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी, उनमें तीन पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल थे.

NIA ने किन आतंकियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट?

एनआईए ने अपनी चार्जशीट में लश्कर के तीन आतंकियों को इस हमले का मास्टरमाइंड बताया. जिनकी पहचा सैफुल्लाह उर्फ साजिद जट्ट, मोहम्मद कासिम और अबू कताल उर्फ कताल सिंघी के रूप में हुई. अबू कताल और साजिद जट्ट तो पाकिस्तानी नागरिक थे, जबकि कासिम 2002 के आसपास पाकिस्तान चला गया था और वहां आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हो गया था.


Related Articles