CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। पुलिस महानिदेशक (DGP) अरुण देव गौतम ने निरीक्षकों से लेकर आरक्षकों तक के स्थानांतरण का आदेश जारी किया है। यह कदम प्रशासनिक संतुलन और कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
रायपुर के थाना प्रभारी योगेश कश्यप का तबादला कबीरधाम
राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेश कश्यप को कबीरधाम भेजा गया है। उनकी जगह नए अधिकारी की जल्द ही तैनाती की जाएगी।
आईईडी विस्फोट में घायल निरीक्षक सोनल ग्वाला को भेजा गया बेमेतरा
सुकमा जिले में हुए आईईडी धमाके में घायल हुए निरीक्षक सोनल ग्वाला को सुकमा से स्थानांतरित कर बेमेतरा जिले में भेजा गया है। विभाग ने उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।
तबादलों की सूची में कई अन्य अधिकारी भी शामिल
इस आदेश में उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। तबादले पूरी तरह प्रशासनिक आधार पर किए गए हैं और ये अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे।
देखें सूची-
निरीक्षक

उप निरीक्षक
