भिलाई में भीख मांगने के बहाने घर से लैपटॉप चुराया, आरोपी दंपती गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

भिलाई में भीख मांगने के बहाने घर से लैपटॉप चुराया, आरोपी दंपती गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

भिलाई के सेक्टर 1, स्ट्रीट 11 में दिनदहाड़े एक घर से लैपटॉप चोरी हो गया। यह पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। मामला ​​भिलाई भट्ठी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, नागेश्वर राव BSP (भिलाई स्टील प्लांट) में काम करते हैं। सोमवार एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चा भीख मांगने के बहाने घर के गेट पर पहुंचे थे। कुछ देर बाद पुरुष ने मौका पाकर धीरे से गेट का दरवाजा खोला और घर में घुस गया।

घर से बाहर था मकान मालिक

उस समय मकान मालिक नागेश्वर राव घर से बाहर थे, जबकि उनकी पत्नी दूसरे कमरे में आराम कर रही थीं। घर में किसी को न देखकर चोर सीधे खुले कमरे में गया और कुछ ही सेकेंड में लैपटॉप उठाकर बाहर आ गया। उसने लैपटॉप बाहर खड़ी महिला के झोले में डाला।

सीसीटीवी चेक करने पर हुआ खुलासा

इसके बाद तीनों मौके से फरार हो गए। शाम को जब नागेश्वर राव घर लौटे और लैपटॉप गायब पाया, तो उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाला। तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की। इस बीच सूचना मिली कि भीख मांगने काम करने वाले दुर्ग रेलवे स्टेशन क्षेत्र में लोगों से लैपटॉप और मोबाइल खरीदने की बात कर रहे हैं।

जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिलासपुर के रहने वाले मंत सोबर (30) और उसकी पत्नी नागमणि सोबर (25) को हिरासत में लिया। पूछताछ में दंपती ने बताया कि वे बिलासपुर से दुर्ग-भिलाई आकर भीख मांगने के बहाने घरों की रेकी करते थे। मौका मिलने पर वे खुले मकानों से लैपटॉप और मोबाइल चोरी कर लेते थे।

Read More : सरगुजा जिले में पीडीएस घोटाले का खुलासा, दुकान में 65 लाख रुपए का राशन शार्टेज, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पर मामला दर्ज

जमीन में गाड़कर छिपा देते थे सामान

उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे चोरी का सामान दुर्ग रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज के नीचे जमीन में गाड़कर छिपा देते थे। आरोपी हेमंत सोबर की निशानदेही पर पुलिस ने मौके से एचपी कंपनी का लैपटॉप और अलग-अलग कंपनियों के कुल 8 मोबाइल बरामद किए।

न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जेल

एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि यह मामला 6 अक्टूबर का है। भिलाई भट्ठी थाना में सेक्टर 1, स्ट्रीट नंबर 11 निवासी नागेश्वर राव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर के खुले दरवाजे से एक अज्ञात चोर एचपी कंपनी का लैपटॉप चुरा ले गया। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी दंपती को गिरफ्तार किया। दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


Related Articles