जगदलपुर। किरंदुल-कोत्तावालसा रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से एक जुलाई को लैंड स्लाइड हो गया है। इस मलवे को बीते तीन दिनों से कई मजदूरों द्वारा हटाया जा रहा है लेकिन अभी तक मलबा हट नहीं सका है। इसकी वजह से छह ट्रेन प्रभावित हुई है। इनमें से दो ट्रेन रद्द हुई जबकि चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, लगातार बारिश की वजह से कोरापुट-किरंदुल लाइन में मल्लीगुड़ा-जड़ती स्टेशनों के बीच लैंडस्लाइड हुआ है। जिसकी सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक से मलबा हटाने का काम शुरू करवाया। फिलहाल मलबा हटाने की कोशिश जारी है।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि, लैंड स्लाइड की वजह से किरंदुल और जगदलपुर से चलने वाली कुल 6 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। आज शुक्रवार की सुबह तक 60 से 70 प्रतिशत मलबा हटा लिया गया है। अब मार्ग पूरी तरह से क्लियर करने के लिए 12 से 24 घंटे का समय और लग सकता है।
ये ट्रेनें हुईं प्रभावित
राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। जगदलपुर-भुवनेश्वर हिराखंड एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
विशाखापट्टनम-किरंदुल और किरंदुल विशाखापट्टनम ट्रेन विशाखापट्टनम से सिर्फ अरकू तक चलेगी। अरकू से किरंदुल तक ट्रेन रद्द रहेगी।
किरंदुल-विशाखापट्टनम और विशाखापट्टनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस ट्रेन कोरापुट तक ही चलेगी। यहां से किरंदुल के बीच ट्रेन रद्द रहेगी।
हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस कोरापुट तक चलेगी। कोरापुट से आगे जगदलपुर तक ट्रेन रद्द रहेगी।
शुक्रवार, शनिवार और रविवार को जगदलपुर-पुरी और पुरी-जगदलपुर रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन को कोरापुट तक ही चलाया जाएगा। जगदलपुर तक ट्रेन रद्द रहेगी।