Lalu Yadav Health : लालू यादव की हालत गंभीर, एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाने की तैयारी, तेजस्वी ने दी ये जानकारी

Lalu Yadav Health : लालू यादव की हालत गंभीर, एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाने की तैयारी, तेजस्वी ने दी ये जानकारी

Lalu Yadav Health राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है. दिल्ली एम्स में इलाज की सलाह देते हुए डॉक्टरों ने पटना के राबड़ी आवास में उनका शुरुआती इलाज शुरू किया. 4 बजे लालू को दिल्ली निकलना था. परिजन उन्हें लेकर आवास से निकले. इस दौरान तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लालू का बीपी बहुत ज्यादा डाउन हो गया था. फ्लाइट से ले जाने की कंडीशन नहीं थी. इस वजह से पारस हॉस्पिटल ले जाया गया. लालू प्रसाद यादव की स्वास्थ्य को लेकर उनके बेटे तेजस्वी यादव ने बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि शाम 7:00 की फ्लाइट से लालू प्रसाद दिल्ली एम्स रवाना होंगे. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. वो जल्द ठीक हो जाएंगे. उनके कंधे पर जख्म था. जांच में लो बीपी की बात सामने आई.

Lalu Yadav Health पार्टी सूत्रों का कहना है, हालत में सुधार होने पर ही लालू यादव को दिल्ली ले जाया जाएगा. फिलहाल डॉक्टरों की टीम बीपी और शुगर कंट्रोल करने की कोशिश में लगी हुई है. सूत्रों ने ये भी बताया है कि आरजेडी सुप्रीमो का बीपी कंट्रोल नहीं हो रहा है. शुगर 400 से ऊपर है. किडनी भी 25 फीसदी से कम काम कर रही है.

देर शाम तक दिल्ली आ सकते हैं लालू यादव

बताया जा रहा है कि लालू यादव को अब एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाने की तैयारी है. पहले नॉर्मल फ्लाइट से आना था लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए ये फैसला लिया जा रहा है. देर शाम तक लालू एयर एंबुलेंस से दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पिछले कुछ साल से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. किडनी ट्रांसप्लांट से लेकर अन्य स्वास्थ्य कारणों से उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया.

किडनी ट्रांसप्लांट: बेटी ने दी नई जिंदगी

साल 2022 में लालू को किडनी से जुड़ी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा. डॉक्टरों की जांच में पता चला था कि सिर्फ 25% किडनी ही काम कर रही है. इसके बाद किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी एक किडनी दान की. 5 दिसंबर 2022 को सिंगापुर में सफल ट्रांसप्लांट किया गया.

हार्ट प्रॉब्लम और मुंबई में एंजियोप्लास्टी

लालू यादव को दिल की बीमारी भी है. 2021 में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में सजा काटने के दौरान उनकी हार्ट कंडीशन का पता चला. डॉक्टरों ने विशेषज्ञों से इलाज कराने की सलाह दी. इसके बाद सितंबर 2023 में मुंबई के एक अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई.


Related Articles