बिहार पुलिस में महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका गुप्ता को सोशल मीडिया पर वर्दी में रील्स बनाना महंगा पड़ गया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक्शन लेते हुए लेडी दरोगा सस्पेंड कर दिया गया है. प्रियंका पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाने में पोस्टेड हैं. उन पर ड्यूटी के दौरान इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील्स बनाने का आरोप था. वर्दी में बनाए गए उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं. प्रियंका गुप्ता ने कार में ही नहीं, बल्कि बैंक में भी रील बनाई. बैंकग्राउंड में फिल्मी गीत लगाकर रील्स बनाईं. पूर्वी चंपारण के SP स्वर्ण प्रभात ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया.
दरोगा प्रियंका गुप्ता का फिल्मी गाने पर रील बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रियंका वर्दी में हैं और कार में बैठी हुई हैं. उन्होंने कैप कार के अंदर रखी हुई है. एक अन्य रील में ‘जिंदगी इतना तो सिखा रही है कि दोस्ती सबसे रखो लेकिन उम्मीद किसी से नहीं’ भी वायरल हो रही है.
बिहार DGP ने ड्यूटी के दौरान वर्दी में किसी भी पुलिसकर्मी को रील्स या वीडियो नहीं बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके बावजूद एसआई प्रियंका लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रही और वर्दी में वीडियो बनाए. प्रियंका गुप्ता ने फेसबुक पर अपना अकाउंट बना रखा है. 12 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस के आला अफसरों से शिकायत की थी.
प्रियंका ने थाने के अंदर, सरकारी वाहन में सफर करते हुए और बैंक निरीक्षण के दौरान भी सब इंस्पेक्टर प्रियंका ने रील्स बनाईं. पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात ने लेडी दरोगा को सस्पेंड कर दिया. उन्होंने कहा, ‘प्रियंका गुप्ता सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय का सख्त निर्देश है कि कोई भी पुलिस कर्मी और पदाधिकारी वर्दी में रील्स नहीं बनाएगा. ऐसा करते हुए पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. ड्यूटी के दौरान मोबाइल के इस्तेमाल पर भी पाबंदी है. ऐसा करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.’