KVS Recruitment: केवीएस जबलपुर में टीचर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

KVS Recruitment: केवीएस जबलपुर में टीचर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

अगर आप केंद्रीय विद्यालय में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय विद्यालय जबलपुर ने टीजीटी, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, पीआरटी और स्पेशल टीचर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता और पात्रता

1. पीजीटी (PGT): संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर और बी.एड. (B.Ed.) अनिवार्य।
2. टीजीटी (TGT): संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ स्नातक और बी.एड. (B.Ed.) एवं सीटीईटी (CTET) आवश्यक।
3. प्राथमिक शिक्षक (PRT): 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक एवं बी.एड./डी.एड. (B.Ed./D.Ed.) और सीटीईटी (CTET) अनिवार्य।
4. कंप्यूटर प्रशिक्षक: 50% अंकों के साथ एम.एससी (M.Sc.) (कंप्यूटर साइंस) या एमसीए (MCA) आवश्यक।
5. विशेष शिक्षक: भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) के अनुसार योग्यता आवश्यक।
6. परामर्शदाता: बी.ए./बी.एससी (मनोविज्ञान) एवं मार्गदर्शन व परामर्श में डिप्लोमा अनिवार्य।
7. योग प्रशिक्षक: 50% अंकों के साथ स्नातक एवं योग शिक्षण में प्रमाणपत्र।
8. कला, संगीत और खेल प्रशिक्षक: संबंधित क्षेत्र में स्नातक और प्रमाणपत्र अनिवार्य।
9. कंप्यूटर ऑपरेटर: पीजीडीसीए (PGDCA)/बीसीई (BCE) या समकक्ष।

आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 65 वर्ष तय की गई है।

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवारों को अपने स्वप्रमाणित प्रमाणपत्रों की प्रतियां और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आवेदन पत्र जमा करना होगा। इसके अलावा, उम्मीदवारों को सुबह 9:00 बजे तक व्यक्तिगत रूप से इंटरव्यू के लिए पहुंचना अनिवार्य है।

इंटरव्यू स्थल:

केन्द्रीय विद्यालय नं. 1 जीसीएफ जबलपुर
जीसीएफ एस्टेट, साउथ सिविल लाइन्स, पिन – 482011


Related Articles