KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय बाल वाटिका एवं कक्षा 1 में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन कल से होंगे स्टार्ट

KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय बाल वाटिका एवं कक्षा 1 में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन कल से होंगे स्टार्ट

नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालयों में अपने बच्चों को प्रवेश दिलवाने की सोच रहे पेरेंट्स के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की ओर से बाल वाटिका 1 व 3 और कक्षा 1 में दाखिले के लिए नोटिफिकेशन जारी कर तिथियों की घोषणा कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल यानी 7 मार्च 2025 से शुरू हो जाएगी। इच्छुक माता-पिता अपने बच्चों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन माध्यम से kvsangathan.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 21 मार्च 2025 तय की गई है।

कक्षा के अनुसार आयु सीमा

बाल वाटिका 1 में प्रवेश के लिए आयु: 3 से 4 वर्ष

बाल वाटिका 2 में प्रवेश के लिए आयु: 4 से 5 वर्ष

बाल वाटिका 3 में प्रवेश के लिए आयु: 5 से 6 वर्ष

कक्षा 1 में प्रवेश के लिए: 6 से 8 वर्ष

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि7 मार्च 2025
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट21 मार्च 2025
पहली प्रोविजनल लिस्ट जारी होने की डेट25 मार्च 2025 (कक्षा 1)
पहली प्रोविजनल लिस्ट जारी होने की डेट26 मार्च 2025 (बाल वाटिका)
बाल बाटिका 2, कक्षा 2 तथा अन्य कक्षाओं के लिए पंजीकरण (कक्षा 11 को छोड़कर)2 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025

आवेदन प्रॉसेस

केवीएस एडमिशन के लिए अभिभावकों को पहले ऑनलाइन पोर्टल kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको Registration (sign-up) of first-time user पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद Login (sign-in) to the Admission application portal पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरें। अब डॉक्युमेंट डिटेल, पेरेंट्स डिटेल, स्कूल च्वाइस, डॉक्युमेंट जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है और उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

आवेदन के आधार पर प्रोविजनल लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन बच्चों का नाम इस लिस्ट में दर्ज होगा उनको केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश प्रदान किया जायेगा। एडमिशन से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

KVS Admission 2025 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

निशुल्क भरा जा सकता है फॉर्म

सभी माता पिता ध्यान रखें कि केवीएस एडमिशन फॉर्म भरने के लिए आपको किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है, अर्थात सभी श्रेणी के अभ्यर्थी पूर्ण रूप से निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।


Related Articles