रायपुर। राजधानी की यातायात व्यवस्था में बड़े सुधार की दिशा में एक अहम फैसला सामने आया है। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद यह घोषणा की गई कि जून 2026 में कुम्हारी टोल प्लाजा को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। इस निर्णय से रायपुर-दुर्ग मार्ग पर प्रतिदिन सफर करने वाले लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
गुरुवार को आयोजित बैठक में एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग, स्टेट हाईवे अथॉरिटी और राष्ट्रीय राजमार्ग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राजधानी एवं आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गई। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि दुर्ग-आरंग बायपास के प्रारंभ होते ही कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद कर दिया जाएगा। साथ ही मार्च 2026 के बाद इस टोल प्लाजा से जुड़े किसी भी नए टेंडर पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि अक्टूबर 2026 से भारतमाला परियोजना के तहत प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे का संचालन प्रारंभ होने की संभावना है। इसके शुरू होने से रायपुर की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और औद्योगिक व आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
समीक्षा बैठक के दौरान राजधानी के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर चर्चा की गई। कचना ओवरब्रिज का निर्माण कार्य मार्च 2026 तक पूरा करने, तेलीबांधा से जोरा ओवरब्रिज को वीआईपी रोड से जोड़ने तथा भनपुरी से जोरा तक रेल लाइन के किनारे एलिवेटेड रोड के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस-वे को रायपुर तक विस्तारित करने और रायपुर से लखनादौन (सिमगा-कवर्धा मार्ग) तक नई सड़क कनेक्टिविटी की कार्ययोजना बनाने पर भी जोर दिया गया।
रायपुर-बलौदाबाजार-सारंगढ़ रोड के उन्नयन, रिंग रोड और वीआईपी चौक पर जाम की समस्या के समाधान के लिए सर्विस रोड हटाने, कमल विहार सहित अन्य क्षेत्रों में ग्रेड सेपरेटर निर्माण तथा डीडीयू नगर के पास अंडरपास और महावीर नगर से अमलीडीह तालाब के ऊपर पुल निर्माण की योजना पर भी निर्देश दिए गए।
पंडरी क्षेत्र में लगने वाले जाम से राहत के लिए खालसा कॉलेज से मोवा तक लगभग 4.5 किलोमीटर लंबे पुल और अमलेश्वर से कुम्हारी तक खारुन नदी के किनारे सड़क निर्माण जैसी परियोजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। वहीं बलौदाबाजार क्षेत्र में सीमेंट फैक्ट्रियों से जुड़े भारी वाहनों के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डेडीकेटेड कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए गए।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि राजधानीवासियों को ट्रैफिक जाम, दुर्घटनाओं और अव्यवस्थित यातायात से स्थायी राहत दिलाना प्राथमिकता है। इसके लिए सभी परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करने की कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यक मुद्दों को आगामी लोकसभा सत्र में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के समक्ष उठाया जाएगा।
बैठक में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर दिग्विजय सिंह, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता वी.के. भतपैहरी, कार्यपालन अभियंता राजीव नशीने, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के संयुक्त निदेशक विनीत नायर, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशाषी अभियंता एस.एस. मांझी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

