Korba news: समाज की डर से मां ने किया बेटी की लाश लेने से इंकार! कमरे में मिली महिला पंचायत सचिव की अधजली लाश

Korba news: समाज की डर से मां ने किया बेटी की लाश लेने से इंकार! कमरे में मिली महिला पंचायत सचिव की अधजली लाश

कोरबा में महिला पंचायत सचिव की अधजली लाश घर में मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मृतिका ने डेढ़ साल पहले परिवार वालों को जानकारी दिये बगैर ही प्रेम विवाह कर लिया था। उसका पति भी पंचायत सचिव है। बेटी की मौत की जानकारी के बाद जब परिजन कोरबा पहुंचे, तो उन्हे उनकी बेटी की शादी की जानकारी हुई। जिसके बाद मृतिका की मां ने इस पूरे घटनाक्रम पर जहां हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं मां ने समाज के डर से बेटी की लाश लेने से इंकार कर दिया।

कमरे में फर्श पर पड़ी अधजली लाश

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि अनिमेष कुमार ने पुलिस को सूचना दी थी। उसने बताया कि उसकी पत्नी सुषमा खुसरों ने घर के दरवाजे को अंदर से बंद कर खुद को आग लगा ली है। घटना के वक्त वह घर में नहीं था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची। घर के कमरें में फर्श पर पड़ी अधजली लाश मिलने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं इस घटना की जानकारी मृतिका के परिजनों को दिया गया।

सुषमा की हत्या या आत्महत्या? उठ रहे सवाल

कोरबा पुलिस ने बताया कि मृतिका पोड़ो-उपरोड़ा ब्लाक में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थी। साल 2023 में उसने पंचायत सचिव के पद पर ही काम करने वाले अनिमेष से प्रेम विवाह कर लिया था। शादी के डेढ़ साल सुषमा की अधजली लाश मिलने के बाद अब कई सवाल उठ रहे हैं। मसलन सुषमा ने यदि खुदकुशी की तो उसके क्या कारण थे ? क्या सुषमा की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए लाश को आग के हवाले कर दिया गया ? हकीकत क्या है इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा।

पंचायत सचिव सुषमा की मौत की जानकारी के बाद उसके परिजन ग्राम तेलसरा, पाली से कोरबा पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्हे सुषमा के शादीशुदा होने की जानकारी मिली। मृतिका की मां सोनकुंवर ने बताया कि उनकी बेटी सीधी और सरल थी। उन्हे बेटी के संबंध में कोरबा के कटघोरा में रहकर नौकरी करने की जानकारी थी। उसने शादी कब किया, इस बात की उन्हे कोई जानकारी नहीं है। मृतिका की मां ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। उसकी हत्या कर लाश को जलाने की कोशिश की गयी है।

समाज के डर से महिला ने बेटी की लाश लेने से किया मना

पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। महिला पंचायत सचिव की अधजली लाश की घटना ने जहां कई सवाल खड़े कर दिये है। वहीं दूसरी तरफ समाज की कुरूतियों के कारण एक मां अपनी बेटी की लाश लेने से इंकार कर दी। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतिका की लाश उसकी मां को सौपने के लिए बुलाया। लेकिन बेटी के दूसरी जाति के लड़के के साथ प्रेम विवाह करने के कारण मां ने लाश लेने से इंकार कर दिया। उसने बताया कि यदि वह लाश अपने गांव ले जाती है और समाज में बेटी का दूसरे समाज के लड़के से शादी की जानकारी होती है, तो उन्हे समाज से निकाल दिया जायेगा। इसके बाद बकरा-भात खिलाने के बाद ही उन्हे फिर से समाज में शामिल किया जायेगा। पीड़ित मां के मना करने के बाद पुलिस ने मृतिका के पति को लाश सुपुर्द कर इस घटना की जांच शुरू कर दी है।


Related Articles