IPL 2025 RR Vs KKR Live Score: क्विंटन डिकॉक की तूफानी पारी, कोलकाता ने आसानी से राजस्‍थान को रौंदा

IPL 2025 RR Vs KKR Live Score: क्विंटन डिकॉक की तूफानी पारी, कोलकाता ने आसानी से राजस्‍थान को रौंदा

RR Vs KKR Live Scores: गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला बुधवाार को खेला गया। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा ध्रुव जुरेल ने 33 रन बनाए। चार गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए।

जवाब में कोलकाता ने क्विंटन डिकॉक के नाबाद 97 रन की बदौलत 2.3 ओवर पहले ही 2 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। अंगकृष रघुवंशी 17 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने 18 और मोईन अली ने 5 रन की पारी खेली। कोलकाता ने 8 विकेट से इस मैच को अपने नाम किया। इस सीजन कोलकाता की यह पहली जीत है।


Related Articles