KKR vs RR IPL Match Result: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 में एक और थ्रिलर मुकाबले में जबरदस्त जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए इस हाई स्कोरिंग मैच में केकेआर ने 1 रन से रोमांचक जीत हासिल कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 206 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में रियान पराग की शानदार 95 रन की पारी के बावजूद राजस्थान की टीम 205 रन ही बना सकी। आंद्रे रसेल इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने महज 25 गेंदों में 57 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली, जिसने कोलकाता को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इस जीत के साथ कोलकाता ने दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए और प्लेऑफ की दौड़ में अपनी उम्मीदें भी जीवित रखीं।
राजस्थान रॉयल्स को 207 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए तगड़ा झटका शुरुआती ओवरों में ही लग गया। डेब्यू मैच खेल रहे कुणाल सिंह राठौड़ खाता भी नहीं खोल सके, जबकि 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम ने महज 8 रन पर अपने दो अहम विकेट गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल ने जरूर कुछ संघर्ष किया और 21 गेंदों पर 34 रन बनाए, लेकिन वह भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए, जिससे टीम की शुरुआत पूरी तरह लड़खड़ा गई।
रियान पराग ने मुश्किल समय में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाए। उन्होंने शिमरोन हेटमायर के साथ 92 रन की अहम साझेदारी कर टीम को संभाला। वहीं हेटमायर 23 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए और राजस्थान जीत से दूर रह गई।
रियान पराग की पारी नहीं दिला सकी जीत
रियान पराग ने 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और शिमरोन हेटमायर के साथ मिलकर एक ओवर में 32 रन बटोरते हुए जीत की उम्मीद जगा दी थी। उन्होंने 45 गेंदों में 95 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल थे। 18वें ओवर में हर्षित राणा ने उन्हें आउट कर KKR की मैच में वापसी करा दी, जिससे राजस्थान की जीत की उम्मीदें टूट गईं।
3 रन के टारगेट पर भी हार गई राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 33 रन चाहिए थे। रियान पराग के आउट होते ही मैच का पासा पलट गया। 19वें ओवर में आंद्रे रसेल ने सिर्फ 11 रन देकर दबाव और बढ़ा दिया। अब आखिरी 6 गेंदों पर 22 रन चाहिए थे। अंतिम गेंद पर जीत के लिए 3 रन चाहिए थे, लेकिन राजस्थान सिर्फ 1 रन ही बना सकी और 1 रन से मैच हार गई।