PBKS vs KKR Match Highlights: सांसें रोक देने वाले मैच में केकेआर को मिली हार, पंजाब ने 111 डिफेंड कर रचा इतिहास

PBKS vs KKR Match Highlights: सांसें रोक देने वाले मैच में केकेआर को मिली हार, पंजाब ने 111 डिफेंड कर रचा इतिहास

PBKS vs KKR Match Highlights: पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मंगलवार को सांसें रोक देने वाला मुकाबला खेला गया। पंजाब ने मुल्लांपुर के मैदान पर 16 रनों से रोमांचक जीत हासिल की। पीबीकेएस ने 111 रन डिफेंड कर इतिहास रच डाला। पीबीकेएस आईपीएल में सबसे कम स्कोर का बचाव करने वाली टीम बन गई है। पंजाब के लिए स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चार और मार्को यान्सन ने तीन विकेट लिए। जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की शुरुआत खराब रही। सुनील नरेन (5) और क्विंटन डिकॉक (2) दूसरे ओवर तक पवेलियन लौट गए। इसके बाद, अंगकृष रघुवंशी (37) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (17) ने तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। लगा कि केकेआर आसानी से लक्ष्य तक पहुंच जाएगी लेकिन चहल ने रहाणे और अंगकृष को जाल में फंसा लिया। उन्होंने 12वें ओवर में रिंकू सिंह (2) और रमनदीप सिंह (0) को आउट कर केकेआर को बैकफुट पर धकेला। आंद्रे रसेल (11 गेंदों में 17) ने चहल द्वारा डाले गए 13वें ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर केकेआर की उम्मीदें जिंदा रखीं। केकेआर को जब 17 रनों की जरूरत थी, तब अर्शदीप ने वैभव अरोड़ा (0) को 15वें में आउट कर पंजाब को जीत के करीब पहुंचाया। यान्सन ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर रसेल को बोल्ड कर पंजाब की जीत की पर मुहर लगाई। पंजाब की मौजूदा सीजन में यह चौथी जीत है।

इससे पहले, पीबीकेएस ने टॉस जीतकर 15.3 ओवर में 111 रनों पर ढेर हो गई। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन ओपनर प्रभसिमरन सिंह (30) ने बनाए। पंजाब ने तेज शुरुआत की लेकिन चौथे ओवर के बाद टीम लड़खड़ा गई। हर्षित राणा ने इस ओवर में प्रियांश आर्य (22) और कप्तान श्रेयस अय्यर (0) का शिकार किया। जोश इंग्लिस (2) और नेहल वढेरा (10) का बल्ला नहीं चला। पंजाब ने 76 रन जोड़कर 6 विकेट गंवा दिए। आठवें नंबर पर उतरे शशांक सिंह ने 18 बनाकर पंजाब को 100 के पार पहुंचाया। हर्षित ने तीन ओवर के स्पेल में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने दो-दो जबकि वैभव अरोड़ा और एनरिक नॉर्खिया ने एक-एक शिकार किया।


Related Articles