UP Latest News मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें पति को जान से मारने के बाद खुद बचने के लिए मुस्कान और साहिल की तरह खौफनाक साजिश रची गई. इस बार नीला ड्रम नहीं बल्कि सपेरे से एक सांप खरीद कर लाया गया. पति को मारने के बाद पत्नी रविता ने उसे बिस्तर पर छोड़ दिया. बाद में दावा किया गया कि एक युवक को सोते समय सांप ने 10 बार डंसा और उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने असलियत सामने ला दी.
UP Latest News यह घटना अमित के साथ हुई. जो मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव का रहने वाला था. एक सीधा-सादा मेहनतकश मजदूर. रोज की तरह काम से लौटकर चारपाई पर सोया और सुबह उसकी लाश मिली, साथ में बिस्तर पर एक जिंदा सांप भी दिखा. लोगों ने यही मान लिया कि अमित को सांप ने काट लिया और उसकी मौत हो गई. गांव में हड़कंप मच गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिनमें साफ दिख रहा था कि चारपाई पर एक सांप बैठा हुआ था. वह अमित को काट भी रहा है. परिवार वाले भी सदमे में थे और सबने यही मान लिया कि सांप के कांटने से ही अमित की मौत हुई.
पोस्टमार्टम ने खोल दी पोल
जब अमित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, तो उसमें एक बहुत ही चौंकाने वाली बात सामने आई. डॉक्टरों ने साफ बताया कि अमित की मौत सांप के काटने से नहीं, बल्कि गला दबाने से हुई है. यह सुनते ही पुलिस अलर्ट हो गई. तुरंत जांच शुरू हुई. अब तक जो एक दुर्घटना मानी जा रही थी, वो एक सोची-समझी हत्या निकली. पुलिस ने जब छानबीन की, तो धीरे-धीरे परतें खुलती चली गईं. शक की सुई सीधी अमित की पत्नी रविता पर गई.
पुलिस ने रविता से सख्ती से पूछताछ शुरू की. साथ ही गांव के दो और युवकों को भी हिरासत में लिया गया. पूछताछ में जो बातें सामने आईं, वो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थीं. रविता के गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध थे. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और अमित इस रिश्ते के बीच रोड़ा बन गया था. इसलिए रविता और उसके प्रेमी ने मिलकर अमित को रास्ते से हटाने की पूरी योजना बनाई.
सांप वाला प्लान कैसे बना
पुलिस को पता चला कि हत्या को एक एक्सीडेंट दिखाने के लिए रविता और उसके प्रेमी ने बाजार से एक जिंदा सांप खरीदा, फिर एक रात अमित का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसकी लाश के नीचे सांप को रख दिया ताकि ऐसा लगे कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है. यही नहीं, सोशल मीडिया पर इस प्लान को सही साबित करने के लिए वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिए गए. मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उनकी चालाकी पर पानी फेर दिया. पुलिस ने रविता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है.