Khushi Mukherjee Video: ‘मैंने चड्डी नहीं…पहने थे, मुझे पता है कितना दिखाना है’ ब्लैक ड्रेस में बोल्ड वीडियो वायरल होने के बाद खुशी मुखर्जी ने तोड़ी चुप्पी

Khushi Mukherjee Video: ‘मैंने चड्डी नहीं…पहने थे, मुझे पता है कितना दिखाना है’ ब्लैक ड्रेस में बोल्ड वीडियो वायरल होने के बाद खुशी मुखर्जी ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई: Khushi Mukherjee Video खुशी मुखर्जी…दरअसल ये वो नाम है जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर हाल ही में तेजी से वायरल हुआ था। खुशी मुखर्जी का वीडियो वायरल होने के बाद अब बवाल मचा हुआ है। उनके ड्रेस को लेकर को लेकर जमकर आलोचना हो रही है। फलक नाज ने खुशी मुखर्जी पर जमकर भड़ास निकाली है। फलक ने सरकार से सवाल किया कि जब आवारा कुत्तों को खाना खिलाने पर जुर्माना है तो खुशी मुखर्जी जैसे लोगों पर जुर्माना क्यों नहीं है, जो ऐसे कपड़े पहनते हैं। वहीं, अब खुशी मुखर्जी ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है।

Khushi Mukherjee Video खुशी मुखर्जी ने अपने वायरल वीडियो पर एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा कि ”क्या आपने देखा था कि मैंने चड्डी पहना था कि नहीं? बिना चड्डी के कोई बाहर नहीं निकलेगा। मैंने स्ट्रीप ऊपर करके थॉन्ग्स पहने थे। उन्होंने अनकंफर्टेबल होने के सवाल पर कहा कि मैं अनकंफर्टेबल नहीं हो रही थी, मुझे पता है कि इस ड्रेस में मेरे लेग्स दिखेगा, मेरे हाथ दिखेंगे। मुझे पता है कितना दिखाना है। हवा चल रही थी, क्या मैं पूरा उठाकर दिखाती? मेरा ऊप्स मोमेंट क्लिक हो जाता तो ​बोलते कपड़े भी नहीं संभाल पा रही है।

वहीं एक्ट्रेस फलक नाज ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस का ये वीडियो शेयर कर उनकी जमकर क्लास लगाई। फलक ने कहा कि, ‘अगर कोई स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाता है तो खूब बवाल मच जाता है। तो अब मैं सरकार से जवाब मांगती हूं कि ऐसे लोगों पर रोक क्यों नहीं लगाई जा रही। ये जो मीडिया इन्हें कवर करती है और जो कवर होता है उनपर जुर्माना लगना चाहिए, क्योंकि हम समाज में रहते हैं, क्या वहां ऐसे कपड़े पहनकर निकलना सही है। मुझे इस बात का जवाब चाहिए।’ गौरतलब है कि खुशी और फलक के बीच विवाद तब शुरू हुआ था। जब खुशी ने एक्ट्रेस को बेरोजगार कहा था। इसके बाद फलक ने उन्हें जबाव देते हुए कहा था कि, ‘कम से कम सड़कों पर अधनंगे होकर नहीं घूमते।’


Related Articles