Hardeep Singh Puri on Khalistani: G-7 समिट से पहले खालिस्तानियों का प्रदर्शन, भड़के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, बोले- ये जो किराए के टट्टू हैं..

Hardeep Singh Puri on Khalistani: G-7 समिट से पहले खालिस्तानियों का प्रदर्शन, भड़के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, बोले- ये जो किराए के टट्टू हैं..

नई दिल्लीः कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन से पहले प्रदर्शन कर रहे खालिस्तानी समर्थकों को भारत के केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जवाब दिया है। उन्होंने खालिस्तानी समर्थिकों को किराए का टट्टू बताया है। सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान खालिस्तानी समर्थकों के प्रदर्शन को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘इनका एक और वीडियो कल वायरल हो रहा है। ये लोग पड़ोसी देश (पाकिस्तान) से फंडिंग लेते हैं, लेकिन जब फंडिंग नहीं मिली तो वे उसी के खिलाफ हो गए। इन किराए के टट्टुओं को गंभीरता से मत लीजिए।’

Read More : National Census: 2027 में जनगणना कराने का केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानें क्या होगा प्रोसेस

पीएम मोदी भी होंगे जी-7 शिखर सम्मेलन से शामिल

बता दें कि कनाडा में होने जा रहे जी-7 शिखर सम्मेलन पीएम मोदी भी शामिल होंगे। साइप्रस की यात्रा के बाद पीएम मोदी आज कनाडा के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी आज और कल यानी 16-17 जून को कनाडा में होने वाले जी-7 सम्मेलन में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी को खुद कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने जी-7 समिट में आने का न्यौता दिया है। इसी के साथ बतौर पीएम वो लगातार छठीं बार जी-7 सम्मेलन में शामिल होंगे।


Related Articles