KBC Update: सोनी टीवी पर आने वाला शो ‘ कौन बनेगा करोड़पति’ हर किसी के फेवरेट लिस्ट में शामिल है जहां दर्शकों को नए सीजन का इंतजार रहता है। हाल ही में केबीसी से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई हैं।जहां पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान होस्ट के तौर पर महानायक अमिताभ बच्चन की जगह ले सकते हैं।
इस तरह से हो सकते हैं बिग बॉस के होस्ट सलमान
आपको बताते चलें कि, केबीसी के लिए होस्ट के तौर पर सलमान खान ही सही बताए जा रहे हैं इसके लिए सूत्र के हवाले से जानकारी मिली है। “सलमान खान छोटे पर्दे के किंग हैं और अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करने के लिए वो सही हैं, क्योंकि ऑडियंस के साथ उनका कनेक्ट काफी अच्छा है.”बताया जा रहा है कि पैसों को लेकर बातचीत चल रही हैं और अगर सबकुछ ठीक रहा है तो सलमान खान होस्ट होंगे।
जून में होगा प्रोमो शूट
आपको बताते चलें कि, केबीसी के अलावा बिग बॉस शो से जुड़ी अपडेट भी सामने आई हैं जिसमें यह भी बताया गया है कि, जून में सलमान खान इस शो का प्रोमो वीडियो शूट करेंगे, जुलाई से टीवी पर ये शो ऑन एयर होगा। बताया जा रहा है कि, अब एंडेमोल शाइन इंडिया नाम की प्रोडक्शन कंपनी ‘बिग बॉस’ को प्रोड्यूस करेगी। इसके अलावा बनिजय एशिया (एडेमोल शाइन इंडिया) अब इस शो को प्रोड्यूस नहीं करेगी जिसे लेकर विवाद हो चुका हैं।