जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान एक नया घटनाक्रम सामने आया है। रविवार को ऑपरेशन साफियान अस्थायी रूप से रोक दिया गया, जिसका फायदा उठाकर जंगलों में छिपे तीन आतंकी जुथाना के रुई गांव में दिखाई दिए।
आतंकियों ने घर में घुसकर मांगा खाना, बच्चे को किया अगवा
Kathua Encounter Upadte: रविवार शाम करीब 7:45 बजे तीन संदिग्ध आतंकवादी काले कपड़ों में करतार सिंह नाम के व्यक्ति के घर में घुसे। उन्होंने परिवार से खाना और पानी मांगा। परिवार के पुरुष सदस्य हथियार देखकर घबरा गए और घर से भाग गए, लेकिन एक बुजुर्ग महिला और 13 साल का लड़का वहीं रह गए। खाना खाने के बाद आतंकियों ने लड़के को पकड़ लिया और अपने साथ ले जाने लगे। हालांकि, साहस दिखाते हुए बच्चा पहाड़ी से कूदकर भागने में सफल रहा और सुरक्षित वापस आ गया।
सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा
Kathua Encounter Upadte: घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। हालांकि, अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान रात में नहीं चलाया जा सका। सोमवार सुबह होते ही आतंकियों की तलाश तेज कर दी जाएगी। पुलिस के अनुसार ये आतंकी जाखोले की ऊंची पहाड़ियों में 10 किलोमीटर के दायरे में छिपे हुए हैं। इस इलाके में घने जंगल और कई गुफाएं हैं, जहां वे स्थानीय लोगों की मदद से पिछले चार दिनों से टिके हुए हैं।